नई दिल्ली, मई 17 -- ये हैं दुनिया की 10 सबसे दमदार नौसेनाएं, तुर्किए को पीछे छोड़ कितने नंबर पर है भारत? वर्ल्ड डाइरेक्टरी ऑफ मॉडर्न मिलिट्री वॉरशिप 2025 की ताजा सूची ने दुनिया की 10 सबसे ताकतवर नौसेनाओं का खुलासा किया है, जिसमें अमेरिका तकनीक और शक्ति के लिहाज से अव्वल है, जबकि चीन संख्या में सबसे आगे। आइए जानते हैं कि भारत कितने नंबर पर है। यहां पढ़ें पूरी खबरक्या भारत-पाकिस्तान करने वाले थे परमाणु हमले? ट्रंप बोले- वे बहुत करीब थे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बहुत नफरत है और तनाव उस स्तर पर पहुंच गया था जहां अगला चरण संभवतः परमाणु इस्तेमाल था। ट्रंप ने शुक्रवार को फॉक्स न्यूज से इंटरव्यू में कहा, 'यह मेरी इतनी बड़ी सफलता है कि इसका ...