हरदोई, दिसम्बर 4 -- हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छावड़ा ने बिलग्राम विकास खंड के आश्रय स्थलों में भूसा, पेयजल, तिरपाल जैसी मूलभूत सुविधाएं तो उपलब्ध मिलीं, लेकिन कई गौशालाओं में हरा चारा/साइलेज नहीं मिला। तरौली, सहोरा रामपुर, हैबतपुर, सढ़ियापुर, ढोढपुर, सिनराइचमौ, पिंडारी, चौधरियापुर और गुजरई गौशालाओं में अनुपूरक आहार नहीं पाया गया। वहीं सिनराइचमौ में भूसा व चोकर की भी कमी दर्ज हुई। सॉपखेडा गौशाला से जियो टैग फोटो न उपलब्ध कराए जाने को गंभीर लापरवाही माना गया। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छावड़ा ने इन कमियों को अत्यंत गंभीर मानते हुए संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों के दिसंबर माह का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को जिम्मेदार सचिवों के विरुद्ध आरोप पत्र जारी कर कठोर अनुश...