लखनऊ, जुलाई 11 -- भूतनाथ पुलिस चौकी से 100 मीटर दूर सरकारी कालोनी में सचिवालय के अनु सचिव हरीश चंद्र पांडेय की पत्नी शशि का गला रेतकर जेवर लूटने के मामले में पुलिस ने 10 संदिग्धों की फुटेज से पहचान कराई। फुटेज देखकर शशि ने उन्हें पहचानने से इंकार कर दिया। शशि ने पुलिस को बताया कि लुटेरा 22-25 साल की उम्र का काली टीशर्ट पहने था और उसकी हल्की दाढ़ी थी। पीछे खड़े दूसरे लुटेरे को वह ठीक से देख नहीं सकी। तफ्तीश में लगे एक पुलिस कर्मी के मुताबिक शशि ने सीसी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध को पहचाना था। इसके बाद पुलिस ने उस फुटेज के आधार पर संदिग्ध युवक को पकड़ा। गुरुवार को शशि से उस संदिग्ध की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन उसे पहचानने से इंकार कर दिया। पुलिस अब शशि के बताने के अनुसार संदिग्ध बदमाश का स्केच बनवाने की तैयारी कर रही है। पुलिस अब स...