सासाराम, फरवरी 18 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रम विभाग द्वारा चलाई जाने वाली योजना के अंतर्गत भवन निर्माण के कार्य में लगे 10 श्रमिकों को सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान अपने हाथों से साइकिल की चाभी सौंपेंगें। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि सीएम के हाथों 10 श्रमिकों को साइकिल की चाभी दी जाएगी। बताया कि मातृत्व लाभ के अंतर्गत दो महिला मीरा देवी व पूजा कुमारी को सीएम के द्वारा चेक दिया जाएगा। साथ हीं श्रमिक के तीन बच्चों को पढ़ाई के लिए नगद प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बताया कि छात्रा संगीता कुमारी व श्वेता कुमारी को 25 हजार व सुजीत कुमार को 10 हजार रुपए दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...