अमरोहा, सितम्बर 27 -- अमरोहा, संवाददाता। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले 10 शिक्षक व तीन शिक्षामित्र कार्रवाई की जद में आए हैं। बीएसए ने संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश जारी किया है। कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत ब्लॉक गजरौला के चार शिक्षक, ब्लॉक मंडी धनौरा के एक इंचार्ज अध्यापक, एक शिक्षा मित्र, ब्लॉक जोया के पांच शिक्षक एवं दो शिक्षामित्रों ने बीएलओ की सामग्री अभी तक प्राप्त नहीं की है। इसके चलते सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उपजिलाधिकारी मंडी धनौरा एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत व नगर निकाय) अमरोहा द्वारा उक्त अध्यापक/अध्यापिकाओं एवं शिक्षामित्रों के विरूद्ध उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के कारण स...