गोरखपुर, जुलाई 19 -- आईआईटी कानपुर में प्रस्तावित यह प्रशिक्षण तकनीकी अभ्यास पर आधारित होगा पीएम श्री एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों से पांच-पांच शिक्षकों का हो रहा चुनाव गोरखपुर, निज संवाददाता। जनपद से 10 शिक्षकों का चयन आईआईटी कानपुर में विशेष कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए किया जा रहा है। इनमें पांच शिक्षक उच्च प्राथमिक और पांच पीएम श्री विद्यालयों से लिए जा रहे हैं। शासन स्तर से जनपदवार शिक्षकों का नामांकन मांगा गया है, जिले में 7 शिक्षकों का चयन बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में कर लिया गया है, जबकि 2-3 योग्य शिक्षकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। आईआईटी कानपुर में प्रस्तावित यह प्रशिक्षण पूरी तरह तकनीकी अभ्यास आधारित होगा, जिसमें कंप्यूटर संचालन, डिजिटल कंटेंट निर्माण, स्मार्ट क्लास संचालन, शैक्षिक सॉफ्टवेयर और ई-लर्निंग टूल्स के उपयोग ...