मुंगेर, अप्रैल 28 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। रविवार को महिला संवाद के 10वें दिन जिले में कुल 12 स्थानों पर महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कड़ी में जिले के असरगंज प्रखंड के सजुआ पंचायत के प्रेरणा जीविका महिला ग्राम संगठन, में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में सामुदायिक समन्वयक कुमारी साक्षी द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम में गुरुदेव, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका एवं पूजा चंद्रा प्रबंधक गैर कृषि द्वारा भी संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर दीदियों के आकांक्षाओं को सुना एवं प्रेरित किया। इसके बाद कार्यक्रम में खुशबू देवी द्वारा सजुआ में जीविका भवन एवं वार्ड 6 में नाला बनवाने की मांग की गई। सुलोचना देवी वार्ड 6 के द्वारा गैस सब्सिडी की राशि बढ़ाने, रीना देवी एवं अन्य सदस्य द्वारा वार्ड 6 में स्थित मध्य विद्यालय जान...