घाटशिला, जनवरी 5 -- मुसाबनी। प्रखंड के मुसाबनी नंबर तीन स्थित गुरुद्वारा में सिख समुदाय के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी की 359 वीं जयंती सोमवार को मनाई गई। इस अवसर पर काफी संख्या में समुदाय के लोग गुरुद्वारा पहुंचे, जहां एक माह से चल रहे सहज पाठ का समापन किया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा में गुरबाणी कीर्तन हुआ। इसके बाद अरदास प्रार्थना किया गया और सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण हुआ। प्रसाद ग्रहण करने के बाद सभी श्रद्धाओं ने गुरुद्वारा परिसर में ही आयोजित लंगर में भाग लिया, जहां सैकड़ो लोगों ने लंगर का स्वाद चखा। इस विशेष कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरदार अर्जुन सिंह, चेयरमैन गुरु वचन सिंह, सचिन धर्मेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष अमरजीत सिंह, उपाध्यक्ष जगबीर सिंह, सलाहकार बलविंदर सिंह के साथ ही मौभण्डार गुरुद्वारा से पधारी...