देवघर, जून 14 -- देवघर,प्रतिनिधि। आगामी 5 जुलाई को विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान, साइंस एंड मैथमेटिक्स डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन तथा योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट द्वारा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा 2025 में सफल विद्यार्थियों को दीनबंधु उच्च विद्यालय के सभागार में पुरस्कृत किया जाएगा। विवेकानंद संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय शिखर पुरस्कार विजेता डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव द्वारा पुरस्कृत करने वाले विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद इंस्पिरेशन अवार्ड, 80 से 89.99 प्रतिशत प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रो. एमएस स्वामीनाथन इंस्पिरेशन अवार्ड, जबकि 60 से 79...