बोकारो, सितम्बर 16 -- जिले के सीबीएसई स्कूलों में 10वीं व 12वीं कक्षा बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं को एलओसी लिस्ट ऑफ़ कैंडिडेट में हस्ताक्षर करना अनिवार्य है। जबकि 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों को इस लिस्ट ऑफ़ कैंडिडेट में अपना डिटेल सुधारने को मौका मिलेगा। जिसमें सीबीएसई स्कूल में पढ़ाई कर रहे 10 वीं व 12 वीं कक्षा के छात्रों को इस एलओसी के माध्यम से अपना नाम के साथ माता व पिता का नाम के अलावे अपना जन्म तिथि में भी सुधार कर सकेंगे। इसके लिए सीबीएसई बोर्ड ने जिले के सभी सीबीएसई स्कूलों को छात्रों का नाम के साथ उनके माता पिता का नाम के स्पेलिंग में भी सुधार कर भेजने का निर्देश दिया है। जिससे कि बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रा-छात्राओं को रिजल्ट के बाद में नाम में सुधार कराने की नौबत नहीं आए। छात्र-छात्राओं को एलओसी लिस्ट ऑफ़ कैंड...