मुंगेर, मई 14 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार को को 10 वीं तथा 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमें 10 वीं में केन्द्रीय विद्यालय जमालपुर की समृद्धि कुमारी ने 97.20% अंक लाकर जिला में टापर रही है। वहीं पारा्रमाउंट एकेडमी तारापुर से प्रिंस राज ने 97% अंक लाकर सेकेंड जिला टापर रहा । तीसरे स्थान पर नेट्रोडेम की अंकिता पाण्डेय 96.20% अंक के साथ रहीं। जबकि चौथे स्थान पर एसवीएम मुंगेर के अंकित राज ने 96% अंक लाकर रहा। दसवीं में मुंगेर जिले का ओवर आल रिजल्ट 95% रहा है। मुंगेर के कुछ प्रमुख स्कूलों का रिजल्ट: 10 वीं में नेट्रोडेम एकेडमी मुंगेर की अंकिता पाण्डेय ने सोशल साइंस तथा दीपिका सिंह ने साइंस में 100 % अंक लाकर जिले तथा मुंगेर को गौरवान्वित की है। यहां से अंकिता पाण्डेय को 96.80%, शांवी कृष्णा 96.20%, पूर्वी...