मोतिहारी, मार्च 10 -- मधुबन,निसं। सीबीएसई 10 वीं बोर्ड की परीक्षा के पांचवे दिन सोमवार को मधुबन सेंट्रल स्कूल मधुबन में बने केन्द्र पर गणित विषय की परीक्षा हुई। केन्द्राधीक्षक नागेन्द्र सिंह ने बताया कि परीक्षा में 208 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। इसमें 207 स्टैंडर्ड मैथ व 1 परीक्षािार्ी बेसिक मैथ की परीक्षा में भाग लिए हैं। वहीं दो विकलांग परीक्षार्थी शरा सबा व यशस्वी कुमार ने परीक्षा में अपनी भागीदारी निभायी है। दोनों विकलांग परीक्षार्थियों के लिए अलग सं प्रश्न पत्र व उतर पुस्तिका आयी थी। इस केन्द्र पर दो विद्यालयों की परीक्षा हो रही है। विद्यालय के 9 कक्षों में18 वीक्षकों की देखरेख में परीक्षा संचालित हो रही है। दो वीक्षक को रिजर्व में रखा गया है। कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा का संचालन हो रहा है। केन्द्र पर परीक्षार्थियों के लिए सभी त...