बोकारो, मई 15 -- चास प्रतिनिधि। चास तेलीडीह रोड गैलेक्सी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें स्कूल शिवम राणा ने सर्वाधिक 94.2% अंक लाकर स्कूल टॉपर बना। इसके अतिरिक्त अनुज कुमार 91.6%, विक्रम दास 90%, अक्सरा कुमारी 87.2%,शालू प्रिया 86.4%,स्मृति कुमारी 84%,जानवी कुमारी 84%,आलिया 84%,सुमित महता 83.6%, सुदेश मंडल 82.8 %, रानी शर्मा 82.8%, अमन कुमार 82.6 %,सोनी कुमारी 81.2% अंक हासिल किया। स्कूल के निदेशक सुबोध कुमार दत्ता, मनोज कुमार दत्ता, अमित कुमार व प्राचार्य डॉ अभिषेक चौधरी ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। साथ ही स्कूल के टॉप टेन छात्रों को प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...