अररिया, मई 14 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा मंगलवार को 10 वीं और 12 वीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें स्थानीय मिथिला पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं को रिजल्ट शत प्रतिशत सफल रहा। जारी परिणाम के मुताबिक एमपीएस में 10 वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कसरने वालों छात्र- छात्राओं में पीयूष जालान ने 95.2 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय का टॉपर बना है। जबकि प्रियांशु कुमार 94.4 फीसदी,परी कुमारी 94.2 फीसदी, कौशकी झा 93फीसदी, आदर्श उत्पल 91.2 फीसदी, ऋषिक राज 92.8 फीसदी ,कोमल कुमारी 92.2 फीसदी, शिखर बिराजी 91 फीसदी अंक लाकर विद्यालय सहित अपने परिवार का नाम रौशन किया है। वहीं 12 वीं साइंस निकाय में चित्रा शांडिल्य ने 97.33 फीसदी, दिवाकर कुमार 94.8 फीसदी,आर्या झा 94 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय क...