सिमडेगा, जनवरी 31 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। डीएवी.पब्लिक स्कूल सिमडेगा में सत्र 2024 -25 के 10वीं एवं 12वीं के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत हवन के साथ आरंभ हुआ। जिसमें दसवीं कक्षा के सभी छात्र-छात्राएं एवं प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। प्राचार्य ने कहा कि जीवन का एक चरण आप प्राप्त करने जा रहे हैं। इतने दिनों में आप ने जो भी सीखा वह बिना अनुशासन के मूल्यहीन हो जाता है। उन्‍होंने सभी छात्रों के सुखद और सफल जीवन की कामना की। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर शिक्षक राजेश कुमार झा के सेवानिवृत होने पर उन्‍हें भी विदाई दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...