बदायूं, दिसम्बर 2 -- बदायूं। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी कर दी है। इस सूची में जिले के 99 कॉलेज के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बोर्ड ने प्रस्तावित सूची जारी करने संग इन केंद्रों को लेकर अगर किसी को कोई आपत्ति है तो चार दिसंबर तक दर्ज कराने का मौका दिया है। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद से केंद्र निर्धारण की प्रकिया जारी है। यूपी बोर्ड ने सोमवार के लिए परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची छात्र आवंटन सहित जारी कर दी। डीआईओएस लाल जी यादव ने परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित सूची मिलने के बाद शासकीय, अशासकीय एवं वित्त विहिन कॉलेज के प्रबंधक/प्रधानाचार्यों के वाट्सएप ग्रुप पर शेयर कर दी है। डीआईओएस ने कहा है कि परिषद से ऑनलाइन ...