दरभंगा, अक्टूबर 10 -- लहेरियासराय। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की डुगडुगी बजते ही सरगर्मी तेज हो गई है। दरभंगा जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार 10 अक्टूबर से शुरू हो रही है। चुनावी रणभूमि में उतरने को तैयार प्रत्याशियों के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिले की 10 विधानसभा सीटों में से छह सीटों का नामांकन जिला मुख्यालय में अलग-अलग कार्यालयों में होगा। इसमें दरभंगा शहरी, दरभंगा ग्रामीण, बहादुरपुर, हायाघाट, जाले और केवटी की सीटें शामिल हैं। दरभंगा शहरी सीट के लिए पर्चा नगर निगम परिसर स्थित नगर आयुक्त कार्यालय में दाखिल किया जाएगा। वहीं, दरभंगा ग्रामीण सीट के प्रत्याशी कलेक्ट्रेट स्थित सदर एसडीओ कार्यालय में नामांकन कर सकेंगे। हायाघाट के लिए पर्चा अपर समाहर्ता (राजस्व) के कार्यालय में भरा जाएगा, जबकि बहा...