मधुबनी, अक्टूबर 14 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। जिले में सभी 10 विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी। नामांकन के पहले दिन मधुबनी विधानसभा से सिर्फ एक राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के प्रत्याशी गणेश पूर्वे ने अपना नामांकन कराया। वे सदर एसडीओ चंदन कुमार के समक्ष अपने नामजदगी के पर्चे भरे। सभी विधानसभा को मिलाकर कुल 10 एनआर सोमवार को कटे। उन्होंने सोमवार को ही अपना एनआर कटाया और कुछ घंटे बाद नामांकन पत्र दाखिल किए। झंझारपुर में झंझारपुर और राजनगर विधानसभा के लिए भी एक भी नामांकन नहीं हुआ। वहीं बेनीपट्टी में बेनीपट्टी और हरलाखी विधानसभा से भी कोई नामांकन नहीं हुआ। हालांकि तीन एनआर कटे, जिसमें बेनीपट्टी से एक एवं हरलाखी से दो उम्मीदवारों ने एनआर कटाया है। वहीं फुलपरास में फुलपरास विधानसभा से एक एनआर कटे हैं। झंझारपुर में झंझारपुर वि...