दरभंगा, सितम्बर 11 -- घनश्यामपुर, संवाद सूत्र। प्रखंड के दस विद्यालयों में नियुक्त नए प्रधान शिक्षकों को अब तक प्रभार नहीं दिया गया है। इन विद्यालयों में पुराने प्रभारी एचएम ही मनमाने ढंग से कार्यों को संचालित कर रहे हैं। प्राप्त सूचना के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय रामटोल कोर्थु, प्राथमिक विद्यालय पराही, प्राथमिक विद्यालय पर्दानशीं पाली, प्राथमिक विद्यालय मल्लाह टोल मसवासी, प्राथमिक विद्यालय कोर्थु रामटोल, प्राथमिक विद्यालय छड़ापट्टी तुमौल, प्राथमिक विद्यालय नयानगर तुमौल, प्राथमिक विद्यालय लालापट्टी, प्राथमिक विद्यालय पौहद्दी बेला मध्य के प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने अब तक प्रभार नहीं सौंपा है। जानकारी के अनुसार, कुछ विद्यालयों में प्रभार नहीं देने के पीछे अन्य कारण भी हो सकते हैं। विशेष रूप से प्राथमिक विद्यालय पौहद्दी बेला मध्य में स्थिति ...