मुंगेर, दिसम्बर 2 -- टेटिया बंबर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में अनाज भंडारण के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा लगभग 50 लाख रुपये की लागत से 10 वर्ष पूर्व निर्मित 500 एमटी क्षमता वाला एसएफसी गोदाम आज भी उपयोग में नहीं लाया जा सका है। उपयोग के अभाव में यह गोदाम अब आवारा पशुओं का ठिकाना बनकर रह गया है। ज्ञात हो कि, इस गोदाम का उद्घाटन 30 मई 2015 को तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया था। लेकिन, एक दशक बीतने के बावजूद यहां अब तक एक भी बार अनाज का भंडारण नहीं हुआ है। इसके कारण स्थिति यह है कि, टेटिया बंबर प्रखंड के सभी डीलरों को आज भी 15 किलोमीटर दूर खड़गपुर स्थित गोदाम से अनाज की आपूर्ति करनी पड़ती है, जिससे उन्हें अतिरिक्त ढुलाई खर्च और अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यही नहीं, स्थानीय लोगों को प्रखंड...