कटिहार, दिसम्बर 20 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बलतर पंचायत अंतर्गत मोतीहारपुर गांव के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र का लाभ नहीं मिल रहा है। बता दें कि मोतीहारपुर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र करीब 10 वर्ष पूर्व बना था लेकिन आज तक आंगनबाड़ी केंद्र इस भवन में संचालित नहीं हो पाया है। अभी भी केंद्र किराए के भवन में चल चल रहा है। इस संबंध में मोहम्मद इकराम, मोहम्मद शब्बीर ने कहा कि सरकार के द्वारा लाखों की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र मोतीहारपुर गांव में बनाया गया लेकिन आज तक केंद्र का संचालन नए भवन में नहीं हुए हैं। नए भवन में केंद्र का संचालन नहीं होने से भवन जर्जर हो रहा है। हमारे गांव के बच्चे सरकार की योजना आंगनबाड़ी का लाभ से वंचित हैं। इतना ही नहीं भवन बने हुए लगभग 10 वर्ष हो चुके हैं। नए भवन में आंगनबाड़ी केंद्र शिफ्ट नहीं होने के कारण भ...