संभल, नवम्बर 17 -- शहर में एंजिल्स पब्लिक स्कूल के 10 वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को भव्य रूप से जश्न ए एंजिल्स उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। शहर के सराय शरमीन एसडीएम कार्यालय के पीछे एंजिल्स पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस कार्यक्रम बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति इलाहबाद हाइकोर्ट नलिन कुमार श्रीवास्तव रहे। विद्यालय में उनके आगमन पर भव्य रूप से अहमद उल्ला खां जिला जज एटा और मैनिजिंग डायरेक्टर शरमीन खान, प्रधानाचार्य तेजिन्दर सिंह ने बुके भेंट कर स्वागत किया। सम्मान में बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बच्चों ने संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और देश भक्ति...