आगरा, नवम्बर 14 -- पिछले 10 वर्षों से निष्क्रिय चल रहे 22 बैंकों के लाखों खातों में फंसी राशि के निस्तारण के लिए मंडलायुक्त सभागार में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 22 बैंकों के 7.82 लाख खातों में जमा 240.86 करोड़ रुपये के समाधान की प्रक्रिया बताई गई। विभिन्न बैंकों, एलआईसी, एनपीएस पेंशन और अन्य संस्थाओं के 174 खाताधारकों की 1.33 करोड़ रुपये की डंप राशि का निस्तारण भी कराया गया। एलडीएम केनरा बैंक ऋषिकेश बनर्जी ने बताया कि डीएफएस, वित्त मंत्रालय भारत सरकार और आरबीआई के तत्वावधान में यह शिविर लगाया गया। सभी संस्थानों ने समाधान स्टॉल लगाए और जागरूकता सत्र हुआ। उन्होंने कहा कि अधिकांश लोग दावा रहित राशि की प्रक्रिया से अनजान हैं। ऐसे में शेयरधारकों, एलआईसी पॉलिसी धारकों, एनपीएस योगदानकर्ताओं और म्यूचुअल फंड धारकों को जागरूक करना जरूरी है। ...