बदायूं, अगस्त 9 -- ग्राम अल्लैहपुर समसपुर की रहने वाली राकेश कुमारी ने 10 वर्ष पूर्व कृषि भूमि का बैनामा करवाया था। विक्रेता ने जमीन का कब्जा भी दिया। इसका दाखिल खारिज भी हो गया। इस अचक रकवा में भूल से या चकबंदी के अधिकारियों की लापरवाही से पुनः विक्रेता का नाम दर्ज कर दिया गया। विक्रेता द्वारा संपूर्ण भूमि का बैनामा राकेश कुमारी उर्फ रेखा को सात अप्रैल 1995 में कर दिया गया था। इसके सुधार व न्याय की गुहार 10 वर्ष से राकेश कुमारी उर्फ रेखा चकबंदी के अधिकारियों से लगाती चली आ रही हैं। भूमि के सुधार को आदेश 23 अगस्त 2000 के आधार पर यह भूमि क्रेता के नाम दर्ज की जानी चाहिए थी। चकबंदी अधिकारियों द्वारा लापरवाही के चलते वृद्धा को परेशान किया जा रहा है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...