अररिया, नवम्बर 28 -- अररिया, विधि संवाददाता। मां को अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने और राज छुपाने के नीयत से एक मां ने अपनी 10 वर्षीय बेटी की ही हत्या कर दी। इस मामले में स्पीडी ट्रायल के तहत एडीजे - 04 रवि कुमार ने मां को फांसी की सजा सुनाई है। वहीं एडीजे ने आदेश में स्पष्ट लिखा कि अभियुक्त के गर्दन में फांसी लगाकर तब तक लटकाया जाय, जब तक उसकी मृत्यु न हो जाए। इसके अलावा विभिन्न धाराओं में 60 हजार रुपए का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है। यह सजा एसटी 582/2023 में सुनायी गयी है। सजा पाने वाली 35 वर्षीया महिला नरपतगंज थाना क्षेत्र के रामपुर कोसकापुर की रहने वाली हैं। सरकार की ओर से एपीपी प्रभा कुमारी मंडल ने बताया कि आरोपी महिला अपने प्रेमी रूपेश सिंह से अपने घर पर बराबर छुप छुप कर मिलती थी। पति बाहर कमाने गया था। बताया कि 21 ...