जहानाबाद, जुलाई 3 -- काको ,निज संवाददाता। काको थाना अंतर्गत भेलावर ओपी क्षेत्र के किशुनपुर गांव से गुरुवार की सुबह से एक 10 वर्षीय बालक के लापता होने की सूचना है। भेलावर थाना के किशुनपुर निवासी नारद चौधरी ने बताया कि उसका पुत्र मिथुन कुमार गुरुवार को दिन के समय घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने भेलावर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को मिथुन कुमार के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त हो तो वे तत्काल भेलावर थाना को सूचित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...