सोनभद्र, सितम्बर 18 -- रेणुकूट। पिपरी थाना पुलिस ने 10 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़िता की मां की तहरीर पर की है। पिपरी थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि कुछ दिनों पूर्व दोपहर लगभग एक बजे एक युवक ने अपनी ओर से प्रार्थिनी की पुत्री को अपने घर पर बुलाकर गलत तरीके से छुआ। घटना के बाद बच्ची बेहद डरी-सहमी हुई थी और उसने परिजनों को पूरा विवरण बताया। प्रार्थिनी ने आरोप लगाया है कि आरोपित ने धमकी दी कि यदि उसने यह बात किसी को बताई तो तुम्हें मारकर रेलवे लाइन पर फेंक दूँगा। मां ने बताया कि इस धमकी और व्यवहार से वे काफी भयभीत हैं और उचित कार्रवाई की मांग करते हुए पिपरी थाने में अपना बयान व तहरीर दी। शिकायत के अनुसार पिपरी पुलिस ने मामला दर्ज क...