बक्सर, मई 20 -- छापेमारी नोनियापुरा पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की सुबह हुई कार्रवाई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दर्ज की नामजद प्राथमिकी कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नोनियापुरा गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की सुबह पुलिस ने धावा बोल 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया। अपनी कार्रवाई के दौरान उसने न केवल महुआ शराब के निर्माणकर्ता को गिरफ्तार किया, बल्कि अवैध रूप से संचालित भट्टियों को ध्वस्त कर उसके निर्माण में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों को भी जब्त किया। पुलिस द्वारा की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई को देख वहां मौजूद शराब के अन्य धंधेबाज फरार हो गए। मामले को लेकर स्थानीय थाने में नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नोनियापुरा गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास चोरी छिपे शराब निर्माण का धंधा संचालित हो रहा है। सूचन...