कटिहार, फरवरी 16 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र संध्या गश्ती के दौरान डंडखोरा पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधेली मोड़ के पास 10 लीटर देसी शराब के साथ एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की बुधेली गांव की तरफ से कोई महिला देसी शराब लेकर आ रही है। जिसको लेकर पुलिस द्वारा पीछा किया गया। द्वाशय भमरेली पक्की सड़क के बुधेली मोड़ के पास एक महिला माथे में बोरा में कुछ सामान लेकर जा रही थी। संदेह होने पर महिला पुलिस बल द्वारा तलाशी ली गई। जिसमें 5 लीटर के दो गैलन में पांच-पांच लीटर देसी शराब बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...