मुंगेर, मई 10 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के प्रसंडो गांव में आयोजित रूद्र चंडी महायज्ञ के मेला में समिति सदस्य की तत्परता से हवेली खड़गपुर पुलिस ने 10 लीटर अवैध देसी शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की प्रसंडो गांव में मेला की आड़ में कुछ लोग अवैध देसी महुआ शराब बेच रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मेला में झालमूढ़ी बेचने की आड़ में देसी शराब बेचने वाले तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया। वहीं जब पुलिस ने झालमुढ़ी की दुकान की तलाशी ली तो चौकी के अंदर से 5-5 लीटर वाले दो गैलन से 10 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया। पुलिस ने मामले में वनवर्षा गांव निवासी प्रमोद कापरी का पुत्र चमरू कुमार, लिटो ...