दरभंगा, दिसम्बर 25 -- अलीनगर, संवाद सूत्र। हरियठ गांव से गुरुवार की शाम को स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामकुमार महतो की स्कूटी की डिक्की से 10 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की। साथ ही मौके से उसे गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के बारे में लगातार जानकारी मिल रही थी। जैसे ही शराब की होम डिलीवरी करने जाने की सूचना मिली, तत्काल उसे डिहबार स्थान के पास रोकने का प्रयास किया। हालांकि वह स्कूटी को मोड़ते हुए भागने का प्रयास किया। इस दौरान वह सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया। फिर भी उसने भागने का प्रयास किया, पर पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...