शाहजहांपुर, अप्रैल 30 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। आबकारी आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री के विरुद्ध सघन प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मेरठ जोन के संयुक्त आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी टीम द्वारा तिलहर एवं पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के ग्राम बिरसिंहपुर, डंडियां, बिरैंचा, बुढ़ानपुर एवं सरेली में संदिग्ध स्थानों व घरों पर चेकिंग करते हुए दबिश दी गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। दबिश के दौरान की गई कार्रवाई में दस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। तथा इस संबंध में एक अभियोग पंजीकृत किया गया। इस प्रवर्तन कार्रवाई में बालक राम, सनक सिंह, वीरेन्द्र कुमार, गायत्री आदि मौजूद रही। जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने कहा कि, जनपद...