देवरिया, जनवरी 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने जिले के 16 विकास करो के 10 लाख 39 हजार 81 संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन का निर्देश दिया है। आयोग ने ऐसे मतदाताओं के सत्यापन की सूची पंचायत एवं नगर निकाय कार्यालय को भेज दी है। वहीं आयोग के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रेम नारायण सिंह ने सभी खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुए सत्यापन करने का निर्देश दिया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के 16 विकास खंडों के 1121 ग्राम पंचायत के मतदाताओं के अनंतिम सूची प्रकाशित कर दी है। वहीं दावे व आपत्तियां दर्ज कराने का काम चल रहा है। इस बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने जिले में 10 लाख 39 हजार 81 संभ...