नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- भारतीय बाजार में अब ज्यादातर कंपनियां अपनी कारों के बेस मॉडल में ही 6 एयरबैग देने लगी हैं। यानी सेफ्टी के साथ अब समझौता नहीं करना पड़ता। इसके बाद भी मार्केट में कुछ कारों की डिमांड काफी ज्यादा है। ऐसे में हम यहां पर आपको ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं तो अलग-अलग सेगमेंट से आती हैं, लेकिन इनकी डिमांड काफी ज्यादा है। इतनी ही नहीं, इन सभी की कीमत 10 लाख रुपए से कम है। तो चलिए जल्दी से इन सभी कारों के बारे में जानते हैं। 1. Hyundai Exterइसमें 1.2 पेट्रोल MT/AMT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें SX (O) वैरिएंट के सभी फीचर्स के साथ डैशकैम, फ्रंट और रियर मडगार्ड, 8-इंच टचस्क्रीन के साथ ब्लूलिंक, एंबियंट साउंड ऑफ नेचर, होम कार लिंक विद एलेक्सा और OTA अपडेट फोर मैप एंड इन्फोटेनमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमे...