मुजफ्फरपुर, जून 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ब्लैकमेलर ने 10 लाख रुपये वसूलने के बाद भी पारू के एक गांव की महिला की अश्लील तस्वीर और वीडियो को वायरल कर दिया। वीडियो वायरल करने से पहले ब्लैकमेलर ने पांच लाख रुपये की मांग की थी और संबंध बनाने का दबाव बनाया था। इसके लिए पीडित महिला नहीं मानी तो वीडियो वायरल कर दिया। अब पीड़िता का जीना मुहाल हो गया है। उसने मुजफ्फरपुर साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। इसमें ब्लैकमेलर हाजीपुर के एक चिकित्सक के कंपाउंडर सरैया के अंवारा निवासी सुनील कुमार समेत छह लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला ने साइबर पुलिस को बताया है कि वह वर्ष 2023 में हाजीपुर में एक डॉक्टर के यहां इलाज के लिए गई थी। डॉक्टर के यहां कार्यरत आरोपित सुनील कुमार से जान पहचान हुई। इसके बाद वह अक्सर...