नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- यूपी में गोंडा जिले के बीएसए पर योगी सरकार ने बड़ा ऐक्शन लिया है।एक टेंडर प्रक्रिया में 10 लाख रुपये की वसूली किए जाने तथा पदीय दायित्वों में घोर लापरवाही करने एवं शिथिलता बरतने के आरोप में गोंडा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अतुल कुमार तिवारी को निलम्बित कर दिया गया है। मंगलवार की देर शाम को बेसिक शिक्षा अनुभाग एक के संयुक्त सचिव वेद प्रकाश राय ने इस संबंध में शासन की तरफ से आदेश जारी कर दिया। बताया जाता है कि बीएसए द्वारा बरती जा रही अनियमितताओं समेत सरकारी कार्यों के प्रति उनकी स्वच्छन्दता के बारे में देवी पाटन मण्डल के मण्डलायुक्त एवं गोण्डा के जिलाधिकारी ने भी शासन को शिकायत भेजी थी। प्रारम्भिक जांच में सारे तथ्य सही पाए गए जिसके बाद शासन ने उन्हें निलम्बित कर दिया है। अतुल कुमार तिवारी द्वारा बरती गई वित्...