शामली, मई 26 -- तहसील के गांव नाई नगला जाटान में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर करीब दो दर्जन लोगों ने गेहूं की फसल हो रखी थी इसकी शिकायत ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तथा गेहूं की फसल काट ली गई इस संबंध में श्यामली श्यामला निवासी बिजेंद्र ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर तहसीलदार पर फसल कटवाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। गांव नाई नगला जाटान में खसरा संख्या 108 करीब 500 बीघे भूमि श्रेणी 6 रेत में अभिलेखो मे दर्ज है उक्त भूमि पर गांव के 23 व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा कर गेहूं की फसल बोई गई थी जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार संपूर्ण समाधान दिवस में की थी जिसमें तहसीलदार मृदुला दुबे ने 23 लोगों को नोटिस भी जारी किए थे तथा साक्ष्य प्रस्तुत न करने पर फसल की नीलामी करने की चेतावनी दी थी लेकिन नोटिस के बाद को...