सहरसा, दिसम्बर 6 -- सलखुआ, एक संवाददाता। गोरियारी गांव स्थित बालू - गिट्टी डिपो व्यवसायी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मानसी ढाला क्षेत्र से तीन युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सूरज कुमार, हिमांशु कुमार एवं अभितेश कुमार शामिल हैं। पीड़ित व्यवसायी श्यामल यादव ने सलखुआ थाना में आवेदन देकर बताया कि एक अज्ञात नंबर से लगातार कॉल कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही थी। रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। कॉल रिकॉर्डिंग को उन्होंने साक्ष्य के रूप में पुलिस को सौंपा। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई, जिसके बाद बुधवार शाम तीनों आरोपियों को मानसी ढाला से धर दबोचा गया। पूछताछ के बाद सभी को सहरसा न्यायालय भेज दिया गया। गौरतलब है कि पिछले वर्ष...