नई दिल्ली, जनवरी 5 -- बिहार के अररिया में चाचा-भतीजा के बीच पहली जनवरी को शुरू हुआ विवाद आखिरकार खूनी जंग में बदल गया। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रमै पंचायत स्थित वार्ड पांच में रविवार सुबह परिवार के एक सदस्य की लाश गिर गई। मारने वाला चाचा और मरने वाला भतीजा। घटना में मृतक का छोटा भाई गंभीर रूप घायल हो गया। मृतक दिनेश झा (35 वर्ष) वार्ड-5 के परमेश्वर झा का बेटा था। घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने दोनों को पूर्णिया रेफर कर दिया, लेकिन दिनेश झा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। आरोपी चाचा अस्पताल से फरार हो गया। इस जंग के पीछे जमीन के लिए लालच है। दिनेश झा ने जमीन के एवज में चाचा को करीब 10 लाख रुपये दिए थे। एक जनवरी को जमीन की रजिस्ट्री की तार...