रांची, नवम्बर 28 -- रांची, विशेष संवाददाता। आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि हेमंत सरकार के द्वितीय कार्यकाल के एक वर्ष में युवाओं, छात्रों और जनता के सपने बिखर गए हैं। उन्होंने सवाल किया कि 10 लाख नौकरी और एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों को लंबित छात्रवृत्ति कब तक देगी हेमंत सरकार। प्रभाकर ने कहा कि एक वर्ष पूरे होने पर हेमंत सरकार मात्र 9 हजार नियुक्ति पत्र बांटकर अपनी पीठ थपथपा रही है और जश्न मना रही है। जबकि, हेमंत सोरेन ने विगत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने 10 लाख नौकरियां देने का वायदा किया था। वर्ष 2019 के चुनाव में झामुमो-कांग्रेस ने 5 लाख नौकरियों का वायदा किया था, वह भी पूरा नहीं हुआ है। झारखंड के आदिवासी, दलित, ओबीसी छात्रों को मिलने वाली पोस्ट मैट्रिक छात्...