मुंगेर, नवम्बर 30 -- तारापुर, निज संवाददाता। इंडियन ओवरसीज बैंक, रक्सौल में मैनेजर के पद पर तैनात घोरघट निवासी गुलशन कुमार को तारापुर पुलिस ने रक्सौल थाना पुलिस की मदद से एक साल बाद गिरफ्तार कर लिया। एसआई अनिल सिंह के नेतृत्व में गठित महिला-पुरुष की पुलिस टीम ने शनिवार देर रात रक्सौल में विशेष अभियान चलाया और आरोपित को गिरफ्तार कर रविवार सुबह तारापुर ले आई। गुलशन कुमार के खिलाफ हरपुर थाना क्षेत्र के धौरी गांव निवासी अमरनाथ पासवान की ओर से तारापुर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। एफआईआर के अनुसार, वर्ष 2022 में जब आरोपित मुंगेर में पदस्थापित था, तब उसने पीड़ित की मां कौशल्या देवी को अधिक ब्याज का लालच देकर 9.90 लाख रुपये अपने बैंक में जमा कराने की बात कही। भरोसा जताने पर पीड़ित परिवार ने 17 फरवरी 2022 को केनरा बैंक, तारापुर से आरोपित की...