नई दिल्ली, फरवरी 22 -- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य कार्मिक को प्रशिक्षण, आयुष्मान कार्ड बनाने, दावों का निस्तारण और अस्पतालों के पंजीकरण से जुड़ी तैयारियां की जा रही हैं। दिल्ली में पहले अस्पतालों को सूचीबद्ध किया जायेगा और लाभार्थियों के कार्ड बनने आरंभ होंगे। इसके साथ ही दिल्ली में आरोग्य मंदिर और आरोग्य केंद्र जैसी योजनाओं का भी लाभ मिलने लगेगा।कौन-कौन शामिल आयुष्मान भारत के मिशन डायरेक्टर किरण गोपाल वास्का ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि दिल्ली में 6.54 लाख परिवारों को योजना के दायरे में लिया जाएगा। चूंकि दिल्ली महानगर है, इसलिए दिल्ली सरकार आवश्यक पैरामीटरों में बदलाव करके लाभार्थियों की सूची ...