चंडीगढ़, सितम्बर 22 -- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया। इसके मुताबिक पंजाब में स्वास्थ्य बीमा के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू हो रहा है। भगवंत मान ने कहा कि कुछ दिनों पहले हमने घोषणा की थी कि प्रदेश में हर परिवार को 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया जाएगा। सीएम हेल्थ कार्ड का इस्तेमाल करके लोग 10 लाख रुपए तक का इलाज करा सकेंगे। यह इलाज पूरी तरह से कैशलेस रहेगा। भगवंत मान ने बताया कि इसकी शुरुआत तरन तारन और बरनाला से होगी, जहां दो-तीन दिनों के लिए कैंप लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक बेहद सिंपल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया रहेगी। इसमें लोग आधार कार्ड, वोटर कार्ड या पासपोर्ट का इस्तेमाल करके खुद को रजिस्टर करा सकेंगे।पंजाब के मुख्यमंत्री ने बताया कि इस स्वास्थ्य योजना के तहत प्रदेश के नागरिक किसी भी बीमारी का इ...