प्रयागराज, जनवरी 22 -- प्रयागराज। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत जिले के 10 लाख 62 हजार से अधिक वोटरों को नो मैपिंग के कारण नोटिस भेजा जाना है। नोटिस भेजने के बाद बुधवार को पहले दिन इसकी सुनवाई होनी थी, लेकिन कई जगह वोटर पहुंचे नहीं और जहां पर पहुंचे वहां पर प्रक्रिया को ही समझते दिखाई दिए। पहले दिन की सुनवाई पर आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने सुनवाई केंद्रों का हाल देखा तो स्थिति कुछ ऐसी ही नजर आई। सदर तहसील हॉल में दोपहर 1:30 बजे एसडीएम न्यायिक अविनाश चंद्र, तहसीलदार अनिल कुमार पाठक मंच पर बैठे थे। सामने आईं रुबीना बेगम ने अपना आधार कार्ड दिया। एसडीएम न्यायिक ने इसे देखकर उनसे सवाल पूछे, पिता का नाम और पता आदि। यहां दिनभर में 16 मतदाता ही आए। वहीं कक्ष संख्या नौ में दोपहर 1:45 बजे डायट की टीम बैठी इंतजार ...