भभुआ, मार्च 18 -- सास के ठिकानों पर नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस कर रही है छापेमारी शहर के वार्ड 13 के एक व्यक्ति ने 10 लाख के गहना चोरी की कराया केस (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाने की पुलिस ने ठगी के 10 लाख रुपए के आभूषण के साथ रामगढ़ की एक महिला को मंगलवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिला के स्वीकारोक्ति बयान पर सोने व चांदी के अन्य आभूषण की बरामदगी एवं इसमें शामिल गिरफ्तार महिला की सास की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस अफसर व जवानों द्वारा छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार महिला के पास से 7 लाख रुपए के 94 ग्राम सोने के आभूषण व तीन लाख रुपए के दो किलो चांदी के आभूषण की बरामदगी की है। गिरफ्तार महिला ने पुलिस को बताया कि चोरी व ठगी के शेष आभूषण उसकी सास ...