दिल्ली, अगस्त 14 -- दिल्ली के आवारा कुत्तों के मामले पर आज भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई हालांकि 3 जजों की बेंच ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस बीच इस शीर्ष अदालत के लावारिस कुत्तों को सड़क से हटाने वाले आदेश ने एमसीडी की टेंशन बढ़ा दी है। दिल्ली के अनुमानित दस लाख आवारा कुत्तों को शेल्टर होम्स में ले जाने का खर्चा सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे। आर्थिक तंगी से जूझ रहे दिल्ली नगर निगम (MCD) को इन कुत्तों पर प्रतिदिन लगभग 11 करोड़ रुपये का खर्च करना पड़ सकता है यानी प्रत्येक कुत्ते पर 110 रुपये प्रति दिन। यह जानकारी नागरिक निकाय के प्रारंभिक आकलन के अनुसार है। वरिष्ठ नागरिक अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि वे अभी भी भविष्य की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक औपचारिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे थे, लेकिन खर्चों और संभावित आश...