बागपत, अगस्त 2 -- शहर के पुराना कस्बे में दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने और रंगदारी न देने पर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर के पुरा कस्बा निवासी रियासत ने बताया कि गत दिवस वह पड़ौस के ही सलमान और महताब के साथ बातचीत कर रहा था। तभी वहां आरोपी आए और गाली-गलौच करने लगे। धमकी देने लगे कि या तो भाजपा छोड़ दो, वरना जान से मार डालेंगे। विरोध करने पर आरोपी युवक तमंचा लहराते हुए कहने लगा कि अगर जान प्यारी है, तो 24 घंटे के भीतर दस लाख रूपये दे देना, वरना गोली मार दूंगा। पीड़ित ने कोतवाली पर घटना की तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसका मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रंगदारी मांग...