मथुरा, सितम्बर 13 -- सराफा व्यवसायी ने मथुरा के एक व्यापारी पर चौथ मांगने, दुकान से जबरन 100 ग्राम सोना ले जाने और जान से मारने की धमकी के आरोप में शुक्रवार को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर एक नामजद सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। नवीन कुमार अग्रवाल पुत्र राजेन्द्र कुमार अग्रवाल निवासी प्रताप बाजार ने दर्ज कराये मुकदमे में आरोप लगाया है कि अंकुश अग्रवाल पुत्र मुरारीलाल अग्रवाल निवासी गली पातीराम, मंडी रामदास, चौक बाजार, मथुरा 19 मई को चार-पांच अज्ञात बदमाशों के साथ उसकी सराफा बाजार स्थित बीआर ज्वेलर्स की दुकान पर आया और धमकी दी कि यदि व्यापार करना है तो 10 लाख नकद और महीनेदारी देनी होगी। विरोध करने पर अगवा करने की कोशिश की। शोरगुल सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गये तो आरोपी धमकी देकर भाग गये। इसकी शिकायत ...