चतरा, सितम्बर 6 -- चतरा, संवाददाता। चतरा पुलिस को नशा कारोबारियों के विरूद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम चार ब्राउन शुगर तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 253 ग्राम ब्रान शुगर बरामद किया गया है। बरामद ब्राउन शुगर का अंतर्राष्ट्रीय मुल्य 10 लाख रूपये के आस-पास बताया जा रहा है। वहीं तस्करों के पास से 9 लाख 9 हजार 500 रुपये नकद भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के सिंघ्ज्ञानी गांव निवासी जितेंद्र साहु, गिवैर थाना क्षेत्र के बहादुर दांगी, प्रेमनाथ दांगी व अनुज दांगी शामिल है। इन सभी तस्करों को सदर थाना क्षेत्र के रमटुंडा फुटबॉल मैदान में से ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते हुए रंगे हांथों गिरफ्तार कियागया है। एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से एक ब्रेजा कार औ...