झुंझुनू, मई 12 -- राजस्थान के झुंझुनू जिले में डंपर चालकों का दर्द अब सड़क पर छलक पड़ा है। 10 लाख की गाड़ियों पर 3 करोड़ तक के चालान थोपे जाने से परेशान डंपर यूनियन ने चक्का जाम कर दिया और अब राजधानी जयपुर में भाजपा प्रदेश कार्यालय पर दस्तक दी। यूनियन के प्रतिनिधियों ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मिलकर अपनी पीड़ा साझा की। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष राठौड़ खुद धरना स्थल पर पहुंचे थे और यूनियन से देशहित में धरना खत्म करने की अपील की थी, जिसे यूनियन ने सम्मानपूर्वक मान लिया। अब जब भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव कम हुआ, यूनियन के सदस्य एक बार फिर अपनी आवाज बुलंद करने जयपुर पहुंचे।अन्याय की गाड़ी पर सवार प्रशासन? यूनियन प्रवक्ता विकास पायल ने बातचीत में बताया कि उनकी गाड़ियां वैध लीज पर खदानों से माल ढोती हैं और सरकार खुद उन्हें 'रवाना' देती है, ज...